Madhubani News : पशुओं को ठंड से बचाने के लिए करें उपाय
पशुपालन विभाग ने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए निर्देश जारी किया है.
Madhubani News : मधुबनी. पशुपालन विभाग ने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए निर्देश जारी किया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश ने कहा कि ठंड के समय में पशुओं को कई तरह की बीमारी होने की संभावना रहती है. पशुओं को ठंड के समय में सबसे अधिक पेट की गड़बड़ी, फीवर, भूख नहीं लगना जैसे बीमारी होती है. उन्होंने बताया कि ठंड में पशुओं को नवंबर महीने में कृमिनाशक दवा निश्चित रूप से दे देना चाहिए. इसके बाद पशुओं को दिन में तीन से चार बार गरम पानी पीने के लिए दें. शाम के बाद किसी भी हाल में पशुओं को बाहर नहीं रहने देना चाहिए. अगर पशु को पेट खराब हो जाये तो उसे तत्काल किसी नजदीकी पशु चिकित्सालय में इलाज कराने की उन्होंने सलाह दी है. पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि ठंड के समय में पशुओं को गुर खैर में मिलाकर देना चाहिए. गर्भवती पशु को बोरी व गर्म कपड़े से ढंककर रखना चाहिए. रात के समय में पशुओं के घर में सूखा पुआल रहना चाहिए, ताकि पशु को नीचे से ठंड नहीं लगे. वहीं, पशुओं को तलाव में नहीं नहाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
