Madhubani : संदिग्ध स्थिति में महिला का शव बरामद

साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है.

By KAUSHLENDRA RAMAN | July 11, 2025 11:40 PM

Madhubani : मधवापुर: साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरवा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. मृतिका केरवा गांव निवासी नीतीश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी इंद्र देवी बतायी गयी है. घटना की जानकारी इंद्र देवी के मायके वालों ने साहरघाट पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही साहरघाट पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थिति की जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतिका इंद्र देवी के पिता ने सास व दामाद नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटी के साथ घर मे अक्सर मारपीट की जाती थी. पुलिस ने घर मे मौजूद मृतिका इंद्र देवी की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि मृतिका इंद्र देवी का पति व ससुर फरार बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की. बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है