Madhubani News : निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस का काम शुरू

उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने शहर के सभी पीसीएस व पावर ग्रिड का मेंटेनेंस का शुरू कर दिया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 14, 2025 10:26 PM

मधुबनी. उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने शहर के सभी पीसीएस व पावर ग्रिड का मेंटेनेंस का शुरू कर दिया गया है. मधुबनी पावर ग्रिड में रविवार को मेंटेनेंस का काम किया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि पहले पावर ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर सहित एबी स्विच, जंफर, कंडक्टर व ट्रांसफार्मर ऑयल की जांच कर उसे दुरुस्त किया जाएगा. सभी फीडर के एबी स्विच जंफर व कंडक्टर को दुरुस्त किया गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गर्मी के समय में बिजली की खपत बढ़ जाती है. साथ ही बार बार एबी स्विच सहित जंफर पर दबाव पड़ने के कारण वह घिस जाता है. जिसके कारण मेंटेनेंस का काम किया जाता है. पावर ग्रिड का मेंटेनेंस होने के बाद अब शहर के अन्य आधा दर्जन पीसीएस का भी मेंटेनेंस का काम अगले सप्ताह से चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में शहर में लगे बंच केबल को भी दुरुस्त किया जाएगा. जिन जगहों पर बंच केबल लगा हुआ है उसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद जिस जगह पर केबल कमजोर मिलेगा उसे बदल कर नया केबल लगाया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर में उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है