Madhubani News : किसानों ने जल संसाधन विभाग के विरोध में किया प्रदर्शन
कन्हौली लोहिया चौक पर पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने जल संसाधन विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया.
खजौली. कन्हौली लोहिया चौक पर पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने जल संसाधन विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह ने कहा कि पुरानी कमला नदी की जमीन छोड़कर रैयती जमीन पर सीमांकन करवाने पर किसानों ने आंदोलन किया. कहा कि जल संसाधन विभाग के संवेदक पुरानी कमला नदी की जमीन को छोड़कर रैयती किसान की जमीन पर सीमांकन कर खूंटी गाड़कर नहर खुदाई करवाना चाहता है. उन्होंने कहा कि रैयती जमीन का सीमांकन करवाने से पहले नोटिस देना जरूरी है. पूर्व मुखिया ने कहा कि यदि विभाग रैयती जमीन पर नहर खुदवाने की चेष्टा करता है तो समस्त कन्हौली ग्रामवासी इसका विरोध करेंगे. मौके पर किसान श्रीकांत ठाकुर, कृष्णदेव चौधरी, रामनारायण चौधरी, पूर्व सरपंच सूर्य नारायण चौधरी, पूर्व पंसस जगदीश दास, दुलार चंद्र महतो, सुदीलाल सिंह, विवेकानंद सिंह, सोमनी देवी, अमीन गंगा राम सिंह, विष्णुदेव सिंह, रघुनंदन सिंह, सत्तों पासवान, राम पुकार दास, राम कुमार चौधरी, प्रमोद शर्मा, मनोज पंडित, कपिलेश्वर पंडित, जीवछ चौधरी, राम विलास महतो, उदय ठाकुर, दीनदयाल सिंह सहित दर्जनों कन्हौली ग्रामवासी किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
