Madhubani News : बीपीएससी अध्यापक संघ का हुआ गठन

बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया की अध्यक्षता में वाटसन हाई स्कूल परिसर में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 14, 2025 10:27 PM

मधुबनी. बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया की अध्यक्षता में वाटसन हाई स्कूल परिसर में हुई. मीटिंग में अध्यापकों ने पूर्ण वेतनमान एवं मूलभूत सुविधाएं लागू करने, स्थानांतरण, पुरानी पेंशन, आवास भत्ता, महंगाई भत्ता एवं शहरी परिवहन भत्ता को अपडेट करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसम्मति से जिले के सभी बीपीएससी अध्यापकों को एकजुट कर मधुबनी जिले में एक मजबूत एवं सशक्त संघ के गठन करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि बीपीएससी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया अध्यापकों के मान सम्मान और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. बैठक में बीपीएससी अध्यापक संघ जिला की इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से दीपेश कुमार भंडारी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष व चंदन कुमार कार्यकारी संयोजक चुना गया. सतेंद्र सिंह एवं मोतीउर्रहमान को प्रधान सचिव, मुकेश कुमार झा को उपाध्यक्ष, अमित पंजियार को मीडिया प्रभारी, अर्जून कुमार को सचिव, राहुल झा प्रवक्ता, मनोहर झा, रवि रौशन, पवन कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, रीतेश कुमार, राम कुमार राम, एवं आशानंद मिश्रा को सक्रिय सदस्य बनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त बीपीएससी विद्यालय अध्यापक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से नियुक्त किये जाने के बावजूद विद्यालय एवं विभाग में बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों के साथ भेदभाव हो रहा है. बैठक में अमित राज, आदित्य कुमार झा, नेहा कुमारी, मनीषा भारती, प्रेमलता कुमारी, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, सोनू कुमार, काशी नाथ मंडल, राजेश कुमार, विजय शेखर, धर्मेंद्र कुमार मंडल सहित सैकड़ों अध्यापक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है