Madhubani News : पीएम आवास योजना के लाभार्थी को राशि का भुगतान रूकने से निर्माण कार्य सुस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभुक परिवारों को राशि का भुगतान बंद होने से निर्माण कार्य सुस्त पड़ गया है.
मधुबनी.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभुक परिवारों को राशि का भुगतान बंद होने से निर्माण कार्य सुस्त पड़ गया है. आलम यह है कि पिछले चार महीने में सिर्फ 10 हजार 149 मकान पूरे किये जा सके हैं. पिछले दो वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 को मिलाकर मधुबनी में 97 हजार 855 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जिसका 10 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा सका है. अबतक दस हजार मकान बने हैं.नयी व्यवस्था में अब लाभुकों को राशि का होगा भुगतान
केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को स्पष्ट कर दिया है कि राशि का भुगतान अब नयी व्यवस्था में ही किया जा सकता है. इस किस्तों का भुगतान चार महीने से बंद है. बता दे कि नयी व्यवस्था में अब लाभुकों को राशि का भुगतान सीधे आरबीआई के माध्यम से होगा. पूर्व में राशि की निकासी कर बैंक में जमा की जाती थी. फिर, लाभुकों के खाते में राशि भुगतान की कार्रवाई होती थी. यह प्रक्रिया अब बंद कर दी गई है. इस कारण आवास सॉफ्ट को नई व्यवस्था के साथ टैग करने की कार्रवाई चल रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में 97 हजार 855 आवास की स्वीकृति मिली. बाद में कुछ के नाम कटे भी हैं. इनमें 89 हजार 767 हजार को पहली किस्त और 49 हजार 830 परिवार को दूसरी किस्त की राशि का भुगतान किया गया है. वहीं, 14 हजार 340 लाभार्थी को तीसरे किस्त की राशि दी गई है.भुगतान किस्तों की रूप-रेखा पहले जैसी ही
लाभार्थियों को कुल राशि (ग्रामीण योजना के लिए 1.20 लाख प्रति मकान) तीन किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त घर निर्माण शुरू होने पर, दूसरी किस्त दीवार/छत बनने पर, तीसरी किस्त घर पूरा होने पर. नये भुगतान माध्यम के बावजूद किस्तों और उनकी मात्रा 40 हजार वैसे ही तय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
