Madhubani News : खेल से एकता व अनुशासन की भावना प्रबल होती : एसडीएम
राम निरंजन जनता डिग्री कॉलेज के मैदान में एमपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 9 का शुभारंभ रविवार को किया गया.
मधवापुर. राम निरंजन जनता डिग्री कॉलेज के मैदान में एमपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 9 का शुभारंभ रविवार को किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, बेनीपट्टी एसडीएम सारंग पाणि पांडेय सहित कई आगत अतिथियों ने मैच का उद्घाटन किया. इस दौरान एसडीएम सारंग पाणि पांडेय ने कहा कि खेल से एकता व अनुशासन की भावना प्रबल होती है. जबकि प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है. वहीं, विधान पार्षद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामना दी. इस क्रम में नेपाल के सरपल्लो क्षेत्र के विधायक रमिता प्रधान ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. वहीं, मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल ने भारत नेपाल के आपसी संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में दोनों देश की टीमें भाग लेती है. जिससे संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ती है. कहा कि इस आयोजन में दोनों देशों के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत टॉस किया गया. पहला व उद्घाटन मैच जनकपुर व आरा के बीच खेला गया. आरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. खबर प्रेषण तक मैच जारी था. प्रो.राकेश नायक के मंच संचालन किया. कार्यक्रम में एसएसबी के इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, एपीएफ मटिहानी के इंस्पेक्टर खड़क सिंह, मधवापुर के अपर थानाध्यक्ष निशु कुमारी, साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, आरएनजे डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.जयमंत मिश्र, बादल गुप्ता, अजय भगत सहित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
