Madhubani News : सरकारी स्कूलों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा आज से
प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से आठवीं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 से 22 दिसंबर तक होगी.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से आठवीं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 से 22 दिसंबर तक होगी. बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार व चहुटा अंचल के बीइओ महेश पासवान ने बताया कि सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश जारी किया गया है. कहा कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षा के छात्रो की परीक्षा आयोजित होगी. शेष कक्षाओं का शैक्षणिक कार्य यथावत चलता रहेगा. परीक्षा के दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन दिए जाएंगे. विद्यालय प्रधान को कहा गया है कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले कम से कम पेंसिल, रबर ,कटर, कलम, ज्यामिति वक्त, कार्डबोर्ड बच्चे साथ देखकर जरूर लाएं. छात्र छात्रों को प्रश्न पत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती हो तो उसे सहयोग वीक्षक अवश्य करें. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालयों में नवमी कक्षा के छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा 18 से 20 दिसंबर तक, जबकि 11वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा 15 से 22 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. बीअओ शेखर कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुशासन, निगरानी और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
