Madhubani News : पुलिस ने उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से किया कानूनी संवाद
समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को नशे से दूर रखने, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्लस टू विद्यालय परसौनी, बिस्फी, घेपुरा पर विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
बिस्फी. समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को नशे से दूर रखने, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्लस टू विद्यालय परसौनी, बिस्फी, घेपुरा पर विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. यह बिस्फी, औंसी, पतौना थाना ने की. इस पहल के तहत थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कानून से संबंधित बुनियादी जानकारी दी, ताकि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग बन सके. बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार एवं औंसी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भगत ने कहा कि साइबर अपराध आज के युवाओं के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. इसलिए सोशल मीडिया और इंटरनेट का जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग बेहद आवश्यक है. साथ ही नशा मुक्ति एवं महिला सुरक्षा पर भी विशेष जोर देते हुए विद्यार्थियों को सतर्क रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
