Madhubani :लखनौर में वाहन कोषांग एवं नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर लखनौर में वाहन कोषांग एवं नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:45 PM

Madhubani : लखनौर . झंझारपुर प्रखंड में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर लखनौर में वाहन कोषांग एवं नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. वाहन कोषांग प्रखंड कार्यालय के स्थापना कार्यालय में तथा नियंत्रण कक्ष का संचालन कैटिंग रुम में होगा. वाहन कोषांग का नोडल अधिकारी कृषि समन्वयक पंकज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. कहा है कि यह कोषांग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों के आने से लेकर वापस जाने तक कार्यरत रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है