Madhubani : बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिक पर होगी प्राथमिकी दर्ज
एक ट्रैक्टर पर लदे कमला नदी का उजला बालू के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना पर लाया गया.
खजौली . थाना क्षेत्र की सुक्की साइफन पुल पर मंगलवार को अहले सुबह जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं खजौली थाना पुलिस के सहयोग से एक ट्रैक्टर पर लदे कमला नदी का उजला बालू के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना पर लाया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त ट्रैक्टर के सीजर लिस्ट बनाकर ट्रैक्टर मालिक पर एक लाख दस हजार रुपये जुर्माना लगाया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि कमला नदी से उजला बालू खनन पर प्रतिबंध है. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कमला नदी से उजला बालू खनन करके वाहन ले जाने के क्रम में पकड़ा जाएगा. वाहन को भी जब्त कर मालिक पर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि खनन पदाधिकारी जब्त ट्रैक्टर को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
