जिले के 71 केंद्रों पर होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | January 7, 2026 9:55 PM

मधुबनी . बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड केवल स्कूल प्रशासन द्वारा ही डाउनलोड किये जा सकते हैं. इसके लिए स्कूल प्रमुख बोर्ड की आधिकारिक परीक्षा वेबसाइट exam.biharboardonline.org का उपयोग कर सकते हैं. इसे विद्यालय प्रधान द्वारा हस्ताक्षर व मुहर लगा कर परीक्षार्थियों को वितरित किया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा 2026 के इंटरनल एसेसमेंट और प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक, जबकि सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी. जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में 60 हजार 940 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 32 हजार 596 छात्राएं जबकि 28 हजार, 344 छात्र शामिल होंगे. इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या 4252 अधिक है. प्रथम पाली में 16227 छात्राएं व 13924 छात्र शामिल होंगे. जबकि द्वितिय पाली में 16369 छात्राएं व द्वितीय पाली में 14420 छात्र परीक्षा देंगे. समिति ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने विद्यालय के सभी योग्य परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उन्हें समय पर उपलब्ध कराएं.

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी विशेष सुविधा

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक (राइटर) की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी

समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 9430429722 और 0612-2232239 जारी किया है. इसके अलावे इ-मेल bseb@antierolutions.com के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है.

एडमिट कार्ड में किसी तरह का संशोधन नहीं

बिहार बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा. यदि किसी विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ या गलत विवरण के साथ परीक्षा में बैठने दिया गया, तो संबंधित प्रधान और केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

समिति के निर्देश का पालन हो

जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का सभी परीक्षार्थियों और विद्यालय प्रबंधन को कड़ाई से पालन करना है. ताकि मैट्रिक परीक्षा 2026 का आयोजन सुचारू और पारदर्शी ढंग से किया जा सके. एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ या गलत विवरण के साथ परीक्षा में बैठने दिया गया, तो संबंधित प्रधान और केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है