अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होंगी उपलब्ध
कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
मधुबनी. सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में सहायक निदेशक विप्स के डॉ. प्रमोद कुमार और जपाईगो के सनोवर जॉन शामिल थे. इसके बाद अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, मरीजों के साथ व्यवहार और प्रबंधन व्यवस्था पर फोकस रहा. टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, दवा भंडार, ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों की स्वच्छता, रख-रखाव और प्रबंधन की स्थिति का बारिकी से निरीक्षण किया.
तीन चरणों में होता है मूल्यांकन
मिली जानकारी के अनुसार, कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन तीन चरणों में किया जाता है. इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन, पीयर असेसमेंट, और राज्य स्तरीय मूल्यांकन. अस्पताल को राज्य स्तरीय मूल्यांकन में शामिल होने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाता है.स्वच्छता और मरीजों से व्यवहार पर बल
डीसीक्यूए रवि चौधरी ने कहा कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य अस्पतालों को साफ-सुथरा, सुरक्षित और मरीजों के अनुकूल बनाना है. उन्होंने कहा, अस्पताल प्रशासन को स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण नियंत्रण और मरीजों के साथ व्यवहार में सुधार जैसे बिंदुओं पर लगातार काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में स्वच्छ पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई और शांत वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही, मरीजों से मुलाकात के लिए निश्चित समय तय किया गया है. ताकि अस्पताल का वातावरण अनुशासित बना रहे.
स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार
जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अस्पतालों की स्थिति में काफी सुधार आया है. प्रसव सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ी है और जटिल प्रसव के मामले भी सुरक्षित रूप से संभाले जा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का सहयोग भी इस दिशा में महत्वपूर्ण है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, डीसीक्यूए रवि चौधरी, पिरामल के महेंद्र सिंह सोलंकी सहित कई कर्मी उपस्थित थे..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
