मतदाता सूची से त्रुटि वाले मतदाताओं को चिन्हित कर करें सुधार

सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By RANJEET THAKUR | January 7, 2026 9:51 PM

बिस्फी. मतदाता सूची से धुंधली, गैर मानव व आयामी रहित तस्वीर के स्थान पर नए फोटो लगाने एवं अतार्किक त्रुटियों को हटाने के लिए बिस्फी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा बुधवार को की गई. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची से धुंधली आयामी रहित फोटो तथा त्रुटि वाले मतदाताओं को चिन्हित कर ली है. लेकिन अब तक इसका निष्पादन नहीं किया गया है. उसे बीएलओ ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में धुंधली तस्वीर ना रहे. उन्होंने कहा कि जितनी चिन्हित किए जाते हैं उन सभी के विरुद्ध प्रपत्र आठ एवं सात प्रपत्र भरकर उसे बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन सुनिश्चित करें. फार्म 8 भरने का कार्य में तेजी लाने और उसे हर हाल में आठ जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर सुधीर कुमार मंडल, मो नोखैज, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है