महिलाओं से सार्वजनिक रूप से गिरधारी लाल साहू मांगें माफी: प्रकाश
जाप कार्यकर्ताओं की अहम बैठक पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित किया गया.
मधुबनी. जाप कार्यकर्ताओं की अहम बैठक पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित किया गया. इस दौरान उत्तराखंड सरकार में शामिल एक महिला मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की बहन-बेटियों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक वक्तव्य पर कार्यकर्ताओं ने खेद व्यक्त किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि गिरधारी लाल साह ने बिहार ही नहीं पूरे देश की माता बहनों का अपमान किया है. यह किसी भी सूरत में बरदाश्त के लायक नहीं हैँ. गिरधारी लाल ने सम्पूर्ण भारतीय नारी-गरिमा और मानवता की अवधारणा को आहत किया है. इससे यहां के लोगों का आक्रोश चरम पर है. वक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि जल्द ही इस पर सार्वजनिक रुप से गिरधारी लाल साहू ने माता बहनों सहित पूरे बिहार के लोगों से माफी नहीं मांगी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
