Madhubani News : डीजीपी ने थानाध्यक्षों को कर्तव्य व अधिकार के प्रति जागरूक रहने के दिये टिप्स

डिजिटल माध्यम से डीजीपी ने पुलिस को अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति जागरूक रहने के टिप्स दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 9:15 PM

झंझारपुर. पुलिस सप्ताह के प्रथम दिन सर्कल थाना झंझारपुर में डिजिटल माध्यम से डीजीपी ने पुलिस को अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति जागरूक रहने के टिप्स दिए. थाना परिसर में बड़े स्क्रीन पर कई थाना के थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष सुन रहे थे. एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि कई प्रकार के निर्देश भी मिले. झंझारपुर थाना इंस्पेक्टर बी के ब्रजेश, लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमार, आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, शत्रुंजय कुमार आदि मौजूद थे. एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार कई प्रकार के कार्यक्रम होने है. यह सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगी. जिसमें नशा मुक्ति कार्यक्रम अभियान, बच्चों के बीच बाद विवाद प्रतियोगिता, पुलिस प्रतिष्ठान में पौधारोपण, महिला एवं बाल सशक्तीकरण पर भी गोष्ठी पुलिस की ओर से आयोजित की जाएगी. पुलिस और पत्रकार जनप्रतिनिधियों के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया जाएगा. जो 23 फरवरी को होना है. इसके अलावा जनता और पुलिस के बीच जनसंवाद भी आयोजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है