Madhubani News : दीप गांव में फार्मर आइडी के लिए विशेष कैंप आयोजित, 1500 किसानों का पंजीकरण

अनुमंडल की दीप गांव स्थित कृषि कार्यालय परिसर में रविवार को फार्मर आईडी बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:25 PM

लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल की दीप गांव स्थित कृषि कार्यालय परिसर में रविवार को फार्मर आईडी बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया. कैंप में सीओ रीतू सोनी, राजस्व कर्मचारी ऋषि कुमार राकेश, राजा रहमानी तालीम मरकज, मो. अरबाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि कलाम रेल, कृषि सलाहकार राज कुमार मंडल, एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर, विशेष सर्वेक्षण अमीन पूजा कुमार तथा लिपिक लालाबाबू मौजूद थे. कर्मियों ने बताया कि फार्मर आइडी से संबंधित कैंप आगे जारी रखने को लेकर कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. बावजूद किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को कैंप संचालित किया गया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में अब तक कुल 1500 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है. द्वितीय चरण का कैंप 17 जनवरी से पुनः शुरू किया जाएगा. साथ ही अब फार्मर आइडी बनाने के लिए नया ऐप भी जारी किया गया है. जिसके माध्यम से किसान स्वयं घर बैठे भी अपना आईडी बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है