Madhubani News : एमएमसीएच के छठे स्थापना दिवस समारोह की हुई शुरुआत

उद्घाटन एमएमसीएच के चेयरमैन व सांसद डॉ. फैयाज अहमद, कॉलेज के एमडी तौसीफ अहमद, आसिफ अहमद व निकहत रेयाजी व कॉलेज के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:32 PM

मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छठे स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन एमएमसीएच के चेयरमैन व सांसद डॉ. फैयाज अहमद, कॉलेज के एमडी तौसीफ अहमद, आसिफ अहमद व निकहत रेयाजी व कॉलेज के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज मधुबनी मेडिकल कॉलेज में पढ़कर छात्र देश के कई राज्य में जाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. महज छह साल में कॉलेज में पीजी की पढ़ाई भी शुरू हो गयी. इस अवसर पर आसिफ अहमद ने कहा कि एमएमसीएच में एक बैच के छात्र को एमबीबीएस की डिग्री मिल चुकी है. दूसरे बैच को भी इस वर्ष डिग्री मिल जाएगी. तीन सौ छात्र चिकित्सक बनने की अहर्ता प्राप्त कर लिया है. कॉलेज के एमडी तौसिफ अहमद ने एमएमसीएच के स्थापना दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को कॉलेज के छात्र व चिकित्सक मिथिला पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गेम्स, फोक डांस, फैशन शो सहित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी. एमडी ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियमित वर्ग संचालन के साथ ही प्रायोगिक वर्ग नियमित होने के कारण बेहतर चिकित्सीय शिक्षा दी जा रही है. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है