Madhubani : विद्यालय निर्माण के लिये जमीन की तलाश शुरू

प्रखंड की मेघवन पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिये जमीन की तलाश तेज कर दी गई है.

By DIGVIJAY SINGH | January 6, 2026 10:32 PM

बेनीपट्टी . प्रखंड की मेघवन पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के लिये जमीन की तलाश तेज कर दी गई है. मंगलवार को बेनीपट्टी के राजस्व अधिकारी गणेश साह, राजस्व कर्मचारी आनंद मोहन व अमीन ने मेघवन गांव में जर्जर सामुदायिक भवन में चल रहे विद्यालय का जायजा लिया. इसके बाद पूर्व में विद्यालय निर्माण के लिये चयनित जमीन का भी जायजा लिया. जहां एक कट्ठा जमीन छोड़ शेष जमीन अतिक्रमित है. वहां तीन परिवार के दस लोग पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने ही उक्त जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है. इस संबंध में आरओ ने बताया कि विद्यालय निर्माण के लिये उक्त जमीन को वर्ष 2021 में ही एनओसी मिल चुकी है. जिस पर अब वरीय अधिकारियों से निर्देश लेकर अतिक्रमण कारियों को नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद अतिक्रमित भूमि को खाली करा विद्यालय का भवन निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों ने उक्त जमीन पर वर्षों से वास करने का हवाला देते हुए जमीन नहीं खाली करने की बात कही. जिस पर आरओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वालों पर कार्रवाई होगी. अवैध निर्माणों पर जरूरत पड़ने पर बुलडोजर चलेगा. विद्यालय के लिये भवन निर्माण अति आवश्यक है. इसकी प्रकिया शीघ्र पूरी कर ली जायेगी. हालांकि इस क्रम में आरओ ने मेघवन में अन्य सरकारी भूमि का भी जायजा लिया. जिसके बाद राजस्व कमर्चारी और अंचल अमीन के सहयोग से समेकित रिपोर्ट सीओ को सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है