Madhubani : पुलिस ने बाइक लूट गिरोह का किया खुलासा
फुलपरास थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से एनएच 27 पर अपराधी गिरोह द्वारा बाइक लूट की घटना की जा रही थी.
मधुबनी . फुलपरास थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से एनएच 27 पर अपराधी गिरोह द्वारा बाइक लूट की घटना की जा रही थी. इस मामले को पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास के नेतृत्व में सभी लूट कांडों का खुलासा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर रविवार को अभियुक्त नीतीश कुमार को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ के क्रम में पता चला है कि इस अपराधी गिरोह द्वारा बाइक छीनने के बाद सुआटोल, थाना अंधरामठ के मनीष कुमार को बेच दिया जाता था. मामले में कुल दस अपराधियों को चिन्हित किया गया हैं एवं सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं. अन्य अभियुक्तों पर विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
