शिक्षा विभाग के 112 मामले का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

शिक्षा भवन में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑन-स्पॉट निराकरण कैंप का आयोजन किया गया .

By RANJEET THAKUR | January 7, 2026 9:01 PM

मधुबनी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शिक्षा भवन में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑन-स्पॉट निराकरण कैंप का आयोजन किया गया . कैंप में मधुबनी सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक अपनी शिकायतें लेकर आए थे. दिनभर चले इस शिविर में शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान की दिशा में त्वरित पहल की गई. डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने खुद कैंप में लगातार मुस्तैद रहे और शिक्षकों की समस्याओं को सुना.

300 शिक्षकों ने दर्ज करायी शिकायत

कैंप के दौरान लगभग 300 शिक्षकों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करायी. इनमें वेतन भुगतान में देरी, पेंशन से जुड़े मामले, सेवा पुस्तिका में त्रुटि, अवकाश संबंधी समस्या, सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ और अन्य विभागीय अड़चनें प्रमुख रही. प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 112 मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. जिससे शिक्षकों को तुरंत राहत मिली .

एक सप्ताह में लंबित मामले का करें निष्पादन

जो मामले तत्काल पूरी तरह हल नहीं हो सके उन्हें आंशिक रूप से निपटाते हुए संबंधित कर्मियों और अधिकारियों को सौंप दिया गया. ऐसे मामलों के समाधान के लिए एक सप्ताह की समय सीमा तय की गई है. ताकि शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाने पड़े. वे लगातार कैंप में मौजूद रहकर शिक्षकों की समस्याएं सुनते रहे और जहां संभव हुआ वहीं मौके पर समाधान सुनिश्चित कराया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी शिक्षक की समस्या को हल्के में न लिया जाए और सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से किया जाए . मौके पर डीपीओ शुभम कुसौधन, डीपीओ मणि भूषण और डीपीओ कुंदन कुमार ने भी शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए . सभी प्रधान सहायकों और संबंधित कर्मचारियों की मौजूदगी के कारण आवेदन लेने और निपटारे की प्रक्रिया सुचारु रही. शिक्षकों ने एक ही स्थान पर सुनवाई और समाधान मिलने पर संतोष जताया और इस पहल को सराहनीय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है