Madhubani News : रामकृष्ण महाविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू

राम कृष्ण महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025–27 ) की प्रथम आंतरिक परीक्षा की शुरुआत स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | January 15, 2026 10:20 PM

Madhubani News : मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025–27 ) की प्रथम आंतरिक परीक्षा की शुरुआत स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में हुई. परीक्षा के प्रथम दिन महाविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की थी. जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था एवं निगरानी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मंडल के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कक्ष निरीक्षकों एवं संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा की गोपनीयता, पारदर्शिता एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए .परीक्षार्थियों को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया था. जिसका विद्यार्थियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अनुपालन किया. ड्रेस कोड के पालन से परीक्षा केंद्र में अनुशासन एवं एकरूपता बनी रही. महाविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा कक्षों की साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, समय पर प्रश्नपत्र वितरण व उत्तर पुस्तिकाओं के सुव्यवस्थित संकलन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई . जिससे परीक्षा पूरी तरह कदाचार-मुक्त हुई. विदित हो कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 16 जनवरी तक चलेगी. जबकि द्वितीय आंतरिक परीक्षा 19 एवं 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी. महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा को गंभीरता से लेने की अपील की है. मौके पर प्रधानाचार्य के साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है