Madhubani News : संदीप विश्वविद्यालय के रीजनल मैनेजर ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात

संस्कृत शिक्षा बोर्ड, बिहार के अध्यक्ष मृत्युंजय झा से जिला अतिथि गृह में संदीप यूनिवर्सिटी के रीजनल मैनेजर पंकज चौधरी ने मुलाकात की.

By GAJENDRA KUMAR | January 11, 2026 10:19 PM

Madhubani News : मधुबनी. संस्कृत शिक्षा बोर्ड, बिहार के अध्यक्ष मृत्युंजय झा से जिला अतिथि गृह में संदीप यूनिवर्सिटी के रीजनल मैनेजर पंकज चौधरी ने मुलाकात की. इस दौरान संदीप विश्वविद्यालय का सालाना डायरी, कैलेंडर पाग, दोपटा के साथ अध्यक्ष मृत्युंजय झा का सम्मान किया. उनके साथ भाजपा नेता सचिन मिश्रा ने बलिया पंचायत में नव संस्कृत प्राथमिक विद्यालय की स्थापना का ज्ञापन श्री झा को सौंपा. मृत्युंजय झा ने संस्कृत के तरफ पुनः छात्रों का रुझान के विषय पर विस्तृत चर्चा कर नव विद्यालय स्थापना का आश्वासन दिया. श्री झा ने विश्वविद्यालय में संचालित कोर्स के विषय में जानकारी ली, पठन पाठन छात्रों का रहन सहन के विषय पर भी चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है