Madhubani News : सम्मेलन की तैयारी के लिए सेविका सहायिकाओं ने की बैठक
अनुमंडल के साहरघाट में 18 जनवरी को होने वाले बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है.
Madhubani News : बेनीपट्टी. अनुमंडल के साहरघाट में 18 जनवरी को होने वाले बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए मधवापुर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की बैठक साहर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में रविवार को हुई. सम्मेलन के लिए गठित 21 सदस्यीय कांफ्रेंस वर्किंग कमिटी के सदस्यों से तैयारियों की जानकारी आदान प्रदान की गई. सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों की अनुमानित संख्या व अब तक जमा हुए सहयोग राशि पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में मौजूद मधवापुर परियोजना की महासचिव कविता कुमारी ने बताया कि यह सम्मेलन साहरघाट बसबरिया के निकट कोसी नहर के पास स्थित रूप श्रृंगार नामक विवाह भवन में 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगी. सम्मेलन में राज्य व जिले के सभी प्रखंडों की नेतृत्व प्रदान करने वाली आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भाग लेंगी. सम्मेलन में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद उषा साहनी, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, अंकेक्षक गौतम कुमार सिंह, संगठन कर्ता कृष्ण कुमार सिंह, सीतामढ़ी जिले के संयोजक राम बुझावन सिंह एवं मधुबनी जिला कमिटी के सभी सांगठनिक पदाधिकारी सहित अन्य लोग शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में 500 सौ से अधिक सेविका सहायिका भाग लेंगे. बैठक में उपस्थित सेविका और सहायिकाओं से अपील की गई कि 18 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनायें. मौके पर सेविका रिंकू कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी मीना, मंजू कुमारी, सुचिता कुमारी, महनाज बेगम, शायरा बेगम, नगीना कुमारी, शर्मिला कुमारी, प्रतिभा देवी, सहायिका अनिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, फुलझड़ी कुमारी व अनिता ठाकुर मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
