Madhubani News : मधुबनी में बनेगा भव्य सम्राट अशोक भवन : 1.46 करोड़ की लागत से दूर होगी आयोजन स्थल की समस्या
शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से प्रतीक्षित सम्राट अशोक भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है.
Madhubani News : मधुबनी.
शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से प्रतीक्षित सम्राट अशोक भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. नगर निगम, मधुबनी की ओर से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप 1.46 करोड़ रुपये की लागत से इस बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराया जाएगा. 7500 वर्ग फीट में बनने वाले इस भव्य भवन के लिए निविदा (टेंडर) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन :
प्रस्तावित मॉडल के अनुसार, यह भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसमें करीब 500 लोगों की क्षमता वाला एक विशाल हॉल, स्टेज, वेटिंग रूम, रंगमंच और अटैच शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. शहर के मध्य में स्थित होने के कारण यहां से थाना, अस्पताल, बैंक और बाजार बेहद नजदीक होंगे, जिससे आम लोगों को आवागमन में सहजता होगी. मध्यम व गरीब वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत भवन का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को शादी-विवाह, जन्मोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सम्मानजनक और सस्ता विकल्प प्रदान करना है. पिछले 5 वर्षों से स्थल चयन और डीपीआर के लिए अटका यह प्रोजेक्ट अब धरातल पर उतरने को तैयार है. दो बार फंड वापस होने के बाद, अब नगर निगम प्रशासन निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है. महापौर का वक्तव्य मेयर अरुण राय ने खुशी जाहिर कर कहा कि यह भवन सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा, सम्राट अशोक भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सहारा होगा. यहां सस्ती दरों पर बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे लोग अनावश्यक खर्चों से बचकर गरिमा के साथ अपने मांगलिक कार्य संपन्न कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
