Madhubani News : मधुबनी. जिला के झंझारपुर प्रखंड के लोहना गांव निवासी प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. विनोदानंद झा का बीते शुक्रवार की देर रात निधन हो गया. प्रो. विनोदानंद झा दरभंगा स्थित एन झा महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक थे. प्रो. झा के निधन से लोग मर्माहत हैं. अर्थशास्त्र के मर्मज्ञ विद्वान साथ ही ज्योतिष एवं कर्मकांड के अप्रतिम विद्वान प्रो. झा मिलनसार स्वभाव के थे. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रो. झा के निधन पर विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, विधायक नीतीश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना प्रकट की है. शोक व्यक्त करने वालों में प्रो. प्रमोद झा, प्रो. अरविंद सिंह झा, उदय कुमार मिश्र, निर्भय मिश्रा, प्रो. रमेश झा, प्रो. अभयधारी सिंह, लंबोदर झा, प्रो. सोनी कुमारी, दमन कुमार झा साहितभी शामिल हैं. प्रो.झा के छोटे भाई विश्वविद्यालय दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. शिवानंद झा ने कहा कि शुक्रवार की देर रात उनकी तबीयत खराब हुई. तत्काल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. इलाज क्रम में उन्होंने दमतोड़ दिया. मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र रूद्रानंद झा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
