Madhubani News : मधुबनी. रानीपुर गांव में ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती की पूजा पिछले 48 वर्षों से लगातार की जा रही है. जिसका सफल संचालन सर्वोदय युवा समिति रानीपुर से किया जाता है. पहले दिन संध्या समय मिथिला की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शिवानी झा ने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. उनके मधुर लोकगीत और मैथिली प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए जानी जाती है. आयोजक समिति के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और संगीत प्रेमियों में विशेष उत्साह है. दूसरे दिन विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. जिसमें नृत्य, संगीत एवं पारंपरिक प्रस्तुतियां शामिल थी. तीसरे दिन विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल होंगे. सर्वोदय युवा समिति के सदस्यों ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करता है. रानीपुर की यह सरस्वती पूजा अब क्षेत्र की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
