Madhubani News : जननायक जीवन पर्यंत लोगों की भलाई के लिये करते रहे कार्य

मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में संस्थान के सांगठनिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्व. कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की

Madhubani News : बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के नगर पंचायत के वार्ड 14 अंतर्गत विश्वम्भरनाथ महादेव मंदिर कॉलोनी के पास एक निजी स्कूल परिसर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में संस्थान के सांगठनिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्व. कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत लोगों की भलाई के लिये कार्य करते रहे. समाजसेवा में उनकी खास रुचि थी. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बिहार में आगे बढ़ाने का काम किया. दबे कुचले, शोषित वंचित सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्थान के लिये उन्होंने कई ऐतिहासिक कार्य किया. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पिछड़ों व अतिपिछड़ों को उन्होंने उनका हक व अधिकार दिलाने का काम किया. सर्वसमाज के उत्थान व विकास के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका बिहार के दो बार का मुख्यमंत्रित्व काल अविश्वमरणीय रहा. मौके पर रामबरण राम, डॉ नवीन कुमार झा, संतोष कुमार झा कन्हैया, सुजीत कुमार मिश्र, मोती मिश्र, शत्रुधन झा, विनय कुमार झा, ललित कुमार झा, कमलकांत ठाकुर व पत्रकार सह मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GAJENDRA KUMAR

GAJENDRA KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >