Madhubani News : मधेपुर. थाना क्षेत्र के महासिंह हसौली गांव के समीप कमला तटबंध पर अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई गई है. इस ठोकर में पैदल चल रहे भेजा थाना क्षेत्र के दलदल गांव निवासी 59 वर्षीय सूरत सदाय की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर मधेपुर थाना के एसआई आनंद किशोर रजक ने दोनों जख्मियों को मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहा चिकित्सक अशोक कुमार ने प्राथमिकी उपचार कर दोनों जख्मी को दरभंगा रेफर कर दिया. दोनों जख्मी की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसयारि पंचायत के कनकी मुसहरी गांव निवासी मनोज सदाय का पुत्र 22 वर्षीय बिपिन सदाय एवं फूलों सदाय का पुत्र 18 वर्षीय आकाश कुमार बताया गया है मधेपुर के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. बाइक जब्त कर ली गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
