Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. लखनौर थाना क्षेत्र की कछुआ गांव में हुई गोलीकांड मामले का मुख्य आरोपित करण मिश्रा ने शनिवार को झंझारपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि दबिश और दबाव के कारण मुख्य प्राथमिकी आरोपित करण मिश्रा उर्फ आरडीएक्स न्यायालय में उपस्थित हुआ. उन्होंने बताया कि आरोपित कछुआ निवासी जोगेंद्र मिश्रा का पुत्र है. उस पर गांव में आपसी विवाद के दौरान चार राउंड फायरिंग करने का आरोप है. घटना के बाद से वह फरार था. एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेष टीम के साथ-साथ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
