Madhubani : एसएसबी जयनगर को छह विकेट से हराकर हाजीपुर का फाइनल में प्रवेश
हाजीपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एसएसबी जयनगर को छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.
मधवापुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री कॉलेज रामपुर मधवापुर में खेले जा रहे एमपीएल सीजन – नौ के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हाजीपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एसएसबी जयनगर को छह विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसएसबी जयनगर की टीम 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजीपुर की टीम ने मात्र 9.5 ओवर में चार विकेट खोकर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया. जयनगर की ओर से गुलशन ने सर्वाधिक 22 रन बनाया. जबकि पप्पू 19, अमन 11 और विवेक ओझा 10 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके. वहीं, हाजीपुर की ओर से मिस्टर देवा ने तीन विकेट झटके, जबकि आकाश, शुभम, रवि और विशाल ने 1-1 विकेट हासिल किया. हाजीपुर की ओर से कप्तान रवि कुमार ने शानदार नाबाद 50 रन की पारी खेले. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हाजीपुर के कप्तान रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.जिसे आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से सम्मानित किया गया. मंगलवार को जलेश्वर (नेपाल) और अजय -11 (नेपाल) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
