Bihar Crime: कहासुनी के बाद पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस आरोपित पति और देवर को भेजा जेल

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी स्थित अंधरामठ थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में मंगलवार को हुए विवाद में पति ने पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान डुमरा निवासी राजदेव पंडित की पत्नी जानकी देवी (30) के रूप में हुई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया.

By Radheshyam Kushwaha | June 10, 2025 5:56 PM

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी में मंगलवार को थोड़ी से विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. डुमरा में पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. इस दौरान पति और जानकी देवी के देवर ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण और उनके परिजनों ने बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन कर हत्याकांड के आरोपित पति राजदेव पंडित और देवर निरंजन पंडित को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. इधर, मृतिका जानकी देवी की भाभी सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली निवासी विनोदा देवी ने थाने में आवेदन देकर अपनी ननद की हत्या करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने मृतका के पति और देवर को भेजा जेल

थानाध्यक्ष सदन राम ने कहा कि उसकी भाभी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार पति व देवर को जेल भेज दिया गया. मृतका जानकी के माता-पिता नहीं रहने के कारण उनकी भाभी ने थाना में केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि मृतिका जानकी को छोटे – छोटे तीन बच्चे भी हैं. भाभी ने आरोप लगाया है कि परिवार में पहले से ही उनको प्रताड़ित किया जाता था. मंगलवार को पारिवारिक विवाद हुई, जिसमें पति व देवर ने मारपीट कर हत्या कर दी.

Also Read: Bihar News: पेंशन भुगतान आदेश जारी होने के बाद अब नहीं जुड़ेगा आश्रितों का नाम, महालेखाकार ने जताई आपत्ति