Madhubani News : पुरातात्विक स्थल बलिराजगढ़ का होगा विकास

टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को पंसस की बैठक प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:57 PM

बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को पंसस की बैठक प्रमुख रंजीता प्रभा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने ऐतिहासिक पुरातात्विक स्थल बलिराजगढ़ के विकास के लिए पर्यटन विभाग की ओर से चयनित होने, प्रखंड कार्यालय के निर्माण के लिए 16 करोड़ 12 लाख रुपये आवंटित होने की बात कही. बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनके स्तर से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए. कबीर अंत्येष्टि योजना के लिए बीपीएल धारी की मृत्यु होने पर एंट्री करने का अनुरोध किया. पंसस अशोक कुमार यादव ने पंचायत सरकार भवन में सभी कर्मियों की उपस्थिति, बाबूबरही हटिया गाछी को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आईसीडीएस कार्यालय में अनियमितता का मामला उठाया. सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद भुगतान की समस्या, वेंडर द्वारा सामान आपूर्ति में उत्पन्न समस्या, पीएम आवास प्लस योजना में नाम जोड़ने में सुगमता लाने, मिट्टी के लिए रायल्टी दिए जाने के बाद भी विकासात्मक कार्यों के लिए मिट्टी काटने पर खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने, कार्यपालक सहायक, लेखापाल, टीए को पंचायत में रहने सहित अन्य मुद्दा उठाया. बैठक में सीओ लीलावती कुमारी, बीपीआरओ रूपेश कुमार, एलइओ राजेश कुमार, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्द लाल महतो, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, बीएओ राज बिहारी, मुखिया नंदकुमार यादव, रमेश दास, लक्ष्मण दास, जगदीश मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है