‘ये सीता माता की धरती है..गौहत्या करने वालों को उल्टा लटाकर सीधा करेंगे,’ बिहार में अमित शाह का सख्त संदेश..

गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी की चुनावी जनसभा में गौहत्या और गौतस्करी के मुद्दे पर कड़ा तेवर दिखाया है. जानिए क्या बोले..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 16, 2024 4:21 PM

गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए गुरुवार को बिहार पहुंचे. मधुबनी में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार से लेकर कश्मीर तक के मुद्दे पर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने मधुबनी क्षेत्र में गौहत्या और गौतस्करी के मुद्दे को भी उठाया और बेहद सख्त संदेश देकर उन्होंने भविष्य में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से होने वाली कार्रवाई से लोगों को अवगत कराया.

गौहत्या करने वालों को कड़ा संदेश..

मधुबनी में चुनावी जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राजद सुप्रीमो लालू यादव पर उन्होंने ताबड़तोड़ हमले किए. वहीं भाजपा सरकार के कामों को भी गिनाया. उन्होंने इस दौरान गौतस्करी और गौहत्या के मुद्दे को छुआ. अमित शाह ने कहा कि मैं पहले दौरा करने आया तो बड़ी मात्रा में गौहत्या के मामले आते थे. मैं आपको विश्वास दिलाकर जाता हूं. आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो. मैं गौहत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दूंगा.

ALSO READ: अगली बार आपकी जगह टिकट..’ मधुबनी में BJP प्रत्याशी के लिए अमित शाह ने मंच से कह दी ये बात..

सीता माता की धरती पर गौहत्या या तस्करी नहीं चलेगी..

अमित शाह ने कहा कि ये सीता माता की धरती है. यहां गौहत्या नहीं चल सकता. ना गाय की तस्करी होने देंगे और ना ही गाय की हत्या होने देंगे. ये नरेंद्र मोदी का वादा है. अमित शाह ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का भी मुद्दा उठाया. गृह मंत्री ने कहा कि ये पीएफआइ वाले देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है. मोदी जी ने एक दिन में 100 जगहों पर रेड कराकर पीएफआइ वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. लालू यादव पर भी इस मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने हमला बोला.

आरक्षण को लेकर विपक्ष के दावे पर बोले..

अमित शाह ने मधुबनी में कहा कि ये लोग झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं कि अगर मोदी को बहुमत मिला और सरकार बनी तो आरक्षण हटा देंगे. इन्हें तो झूठ भी बोलना नहीं आता. 10 साल से हमारे पास बहुमत है पर हमने आरक्षण हटाया क्या? अमित शाह ने कहा कि जबतक भाजपा का एक भी सांसद है तो एससी/एसटी के आरक्षण में हाथ नहीं लगा सकता. कांग्रेस पर उन्होंने पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version