Madhubani News : एलएनजे कॉलेज में खेल सामग्री के दुरुपयोग का आरोप
ललित नारायण जनता कॉलेज में खेल सामग्री के दुरुपयोग तथा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है.
By GAJENDRA KUMAR |
January 11, 2026 10:26 PM
लखनौर /झंझारपुर. ललित नारायण जनता कॉलेज में खेल सामग्री के दुरुपयोग तथा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुल सचिव को शिकायत पत्र भेजा है.
...
बताया है कि 8 जनवरी को कॉलेज में क्रिकेट किट को एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल पर लादकर परिसर से बाहर ले जाया जा रहा था. जब छात्रों ने इस पर आपत्ति जताते हुए पूछताछ की तो खेल विभाग से जुड़े कर्मियों ने उन्हें धमकाने और अभद्र व्यवहार किया. छात्र संगठन का आरोप है कि मामले में एक संबंधित शिक्षक द्वारा भी छात्रों को धमकी दी गई. जो शैक्षणिक अनुशासन और संस्थान की गरिमा के प्रतिकूल है. यूनियन ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है