Madhubani News : एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के सदस्यों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:58 PM

झंझारपुर. केंद्र सरकार के प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के सदस्यों में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. अधिवक्ता विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया. बिल को अधिवक्ताओं ने विरोधी बताते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च वकालत खाना से निकलने के बाद व्यवहार न्यायालय होते हुए मुख्य सड़क से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय होते वकालत खाना में आकर समाप्त हुआ. इस विरोध मार्च में शामिल अधिवक्ताओं में मो. रहमतुल्लाह, तारकेश्वर प्रसाद, बेचन राय, कमलेश कुमार झा, मो. जावेद, मो. वसीम, रंजीत कुमार, जय कृष्ण यादव, मुरारी प्रसाद, मुकेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार, विनोद मंडल, अरुण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है