Madhubani News : गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पर फोकस : नौ चिकित्सकों को किया गया पदस्थापित

जिला अस्पताल सहित सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 10:13 PM

मधुबनी. जिला अस्पताल सहित सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी गयी है. जिले में नौ चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. अब सदर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 45 हो गयी. इसमें डॉ. अनु कुमारी सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल, डॉ. जफर नवाज अंसारी शिशु रोग विशेषज्ञ अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी, डॉ. विनय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, डॉ. रिजवान अली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा, डॉ. प्रवीण कुमार प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली, डॉ. रेखा कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी, डॉ. जगदीश यादव को अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में पदस्थापित किया गया है. इससे सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों के योगदान के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी होगी. सीएस ने कहा कि इससे पूर्व एनेस्थेटिक चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहे सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया के चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है. एनेस्थीसिया चिकित्सक की नियुक्ति के बाद सदर अस्पताल में सी सेक्शन सहित अन्य सर्जरी में बढ़ोतरी हुई है. विदित हो कि एनेस्थेटिक चिकित्सक नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन में कमी दर्ज की गई थी. वहीं अब अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में भी सिजेरियन शुरू हो गया. सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान के बाद सभी चिकित्सकों को अपने अपने पदस्थापित संस्थानों में योगदान के लिए भेज दिया गया. सदर अस्पताल में 45 चिकित्सक पदस्थापित सदर अस्पताल में वर्तमान में 45 चिकित्सक पदस्थापित है. इसमें फिजिशियन 2, ऑर्थोपेडिक 6, जेनरल सर्जन 5, गायनिक 7, पेडियाट्रिक 3 आई 2, ईएनटी 1, साइकाइट्रिक 1, एनेस्थेटिक 1 जीडीएमओ 11, डेंटल 1 एवं 5 आयुष चिकित्सक पदस्थापित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है