Madhubani News : नरहिया में बस से पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ बदमाश धराया

नरहिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को सूचना पर यात्री बस से पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 10:16 PM

फुलपरास. नरहिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को सूचना पर यात्री बस से पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा. उसकी पहचान सुपौल जिले के निर्मली थाना अंतर्गत थारिया निवासी ललित कुमार राय के रूप में हुई. नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिली कि बस जो किशनगंज से दिल्ली जाती है. उसमें एक व्यक्ति काले रंग के नाइक बैग में हथियार लिए बैठा है. इसके बाद टीम कार्रवाई के लिए बस को नरहिया में तलाशी ली. इसी क्रम में काला बैग में एक देसी कट्टा व 3 कारतूस बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है