Madhubani News : जनवरी में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

परिवहन विभाग की ओर से एक से 31 जनवरी तक जिला स्तर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 10:14 PM

मधुबनी. परिवहन विभाग की ओर से एक से 31 जनवरी तक जिला स्तर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान सीख से सुरक्षा टेक्नोलॉजी से परिवर्तन थीम के साथ किया जाएगा. इसका उद्देश्य समन्वित प्रयासों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाना है. इसी आधार पर जिला स्तरीय कार्यों के आधार पर क्रियान्वयन करने का निर्देश परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा परिषद के सचिव ने दिया है. इसके लिए जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने व वर्ष 2025 के सड़क सुरक्षा प्रदर्शन की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. परिवर्तन एवं निगरानी से संबंधित कार्य के लिए विभाग बार उत्तरदायित्व भी निर्धारित करने को कहा है. सड़क सुरक्षा में एनफोर्समेंट विभाग को शून्य सहनशीलता के आधार पर प्रवर्तन अभियान संचालित करने, मादक पदार्थों के सेवन कर वाहन चलाने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. बिना हेलमेट, बिना सीट-बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को प्रतिबंधित करने, गलत दिशा में वाहन चालन संबंधी उल्लंघन, चिन्हित दुर्घटना स्थलों, ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष प्रवर्तन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. संभावित स्थलों पर साइनेज, रोड मार्किंग, क्रैश बैरियर, आदि सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को विभाग ने निर्देश दिया है. सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा, जन जागरूकता अभियान संचालित कराने, पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों एवं दोपहिया वाहन चालकों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. समन्वय एवं निगरानी के लिए पुलिस परिवहन स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ जिला स्तरीय समन्वय सुनिश्चित करने को कहा गया है. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साप्ताहिक प्रगति समीक्षा का प्रतिपादन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि जागरूकता रैली में गुड सेमेटेरियन नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है