Madhubani News : एसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सुनी सुमस्याएं

अररिया संग्राम थाना परिसर में बीते सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 10:27 PM

लखनौर/ झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना परिसर में बीते सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे करीब 10 लोगों ने शिकायतें एसपी के समक्ष रखी. जिनमें अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित था. एसपी योगेंद्र कुमार ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित मामलों को तकनीकी रूप से सही एवं समयबद्ध निबटारो का भरोसा दिलाया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन विवाद जैसे संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष जांच करते हुए शीघ्र समाधान की दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. जनसंवाद के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी लोगों से जानकारी ली. अति संवेदनशील बिंदुओं की पहचान कर वहां गश्ती और निगरानी को और मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की सूचना शीघ्र स्थानीय थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. मौके पर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है