Madhubani News : 63 वाहनों की नीलामी से 11 लाख रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति

उत्पाद विभाग में शराब तस्करी मामले में जब्त वाहनों की नीलामी मंगलवार को नगर भवन में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 10:07 PM

मधुबनी. उत्पाद विभाग में शराब तस्करी मामले में जब्त वाहनों की नीलामी मंगलवार को नगर भवन में हुई. मंगलवार को 337 वाहनों की नीलामी होनी थी. उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने कहा कि भीषण ठंड में वाहनों की नीलामी में कम लोगों ने शिरकत की. फिर भी दो पहिए, तीन पहिए एवं चार पहिए 63 वाहनों की नीलामी हुई. इन 63 वाहनों के नीलामी का बेस प्राइस 6 लाख 36 हजार 954 रुपए निर्धारित था. जिसके विरुद्ध नीलामी में 11 लाख 4 हजार 500 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. उन्होंने कहा कि अगली नीलामी 6 जनवरी एवं 13 जनवरी को होगी. वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद, जिला कोषागार पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है