किसान रजिस्ट्री के लिए अंचल कार्यालय ने जारी किया रोस्टर

किसान रजिस्ट्री के लिए अंचल कार्यालय ने जारी किया रोस्टर

By Kumar Ashish | January 8, 2026 7:23 PM

ग्वालपाड़ा .

अंचल कार्यालय में किसानों की सुविधा के लिए किसान रजिस्ट्री कार्य के लिए नया रोस्टर जारी किया गया है. अंचलाधिकारी देव कृष्ण कामती ने पंचायतों में विशेष सर्वेक्षण अमीन , राजस्व कर्मचारियों और कृषि समन्वयकों की ड्यूटी लगायी है.

पंचायत स्तर पर होगी रजिस्ट्री

जारी पत्र के अनुसार प्रत्येक दिन प्रखंड के निर्धारित राजस्व ग्रामों में किसानों का पंजीकरण किया जायेगा. इसके लिए कर्मियों की टीम बनायी गयी है, ताकि किसानों को प्रखंड मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े. विशेष सर्वेक्षण अमीन व राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, अनमोल कुमार, हेमंत कुमार और रजनी कुमारी को अलग-अलग राजस्व ग्राम आवंटित किया है. कृषि विभाग का सहयोग इनके साथ कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को भी संबद्ध किया गया है, ताकि तकनीकी रूप से रजिस्ट्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.

सीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी किसानों की सुविधा के लिए रोस्टर का निर्धारण किया गया है. निर्धारित स्थलों पर कर्मी मौजूद रहेंगे. किसानों से अपील है कि वे अपने क्षेत्र के अनुसार ससमय पहुंचकर किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है