मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

By Kumar Ashish | January 13, 2026 7:53 PM

चौसा.

प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को मुखिया संघ की बैठक हुई, जिसकी की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष पप्पू कुमार शर्मा ने की. मुखिया पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर सभी मुखिया के द्वारा अपनी-अपनी समस्या को बैठक में रखा गया. इसमें पंचायत की कर्मियों तथा पंचायत में विकास कार्य में बाधाएं और समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुखिया बिनोद भारती ने बताया कि पंचायत में मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे योजना में समस्या उत्पन्न हो रही है. उक्त समस्या को लेकर प्रखंड में निदान नहीं होने पर जिला के आलाधिकारी को सभी मुखिया द्वारा अवगत कराया जायेगा. पंचायत में विभिन्न योजना में विभिन्न तरह की समस्याओं से निपटने के लिए पंचायत कर्मियों से मिलकर समस्या का निदान किया जायेगा. अगर कोई पंचायत कर्मी अपनी मनमानी करता है तो उसे संघ के द्वारा शक्ति से निपटा जायेगा. मौके पर मुखिया बब्लू ऋषिदेव, मुखिया विनोद कुमार भारती,मुखिया प्रेमचंद कुमार, मुखिया शेखर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल,इमदाद आलम, संजय यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है