दो चोरी के आरोपी समेत एक वारंटी गिरफ्तार

दो चोरी के आरोपी समेत एक वारंटी गिरफ्तार

By Kumar Ashish | January 9, 2026 7:14 PM

कुमारखंड. पुलिस ने गुरुवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर दो चोरी के आरोपी समेत एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी कर बेलही में हुई चोरी के दर्ज मामले में बेलारी वार्ड 10 निवासी दिवाकर कुमार व श्रीपुर मधेपुरा निवासी बलजीत कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं एक एनबीडब्ल्यू वारंटी जोराबरगंज वार्ड 12 निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी व एक वारंटी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है