19वीं राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले के दो खिलाड़ी चयनित

19वीं राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले के दो खिलाड़ी चयनित

By Kumar Ashish | January 8, 2026 6:27 PM

मधेपुरा. उतराखंड के श्री गुरुद्वारा साहिब बजारपुर में 10 से 12 जनवरी 2026 तक 19वीं राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता को लेकर जयपालपट्टी निवासी वार्ड नंबर 26 के सुगंध कुमार व साहुगढ पंचायत एक गोढयारी निवासी सौरभ कुमार का बिहार के 14 सदस्यीय टीम में चयन किया गया है. यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुगंध कुमार का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन जिले के लिए गौरव की बात है. जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना रहे है, इसमें कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार की अहम भूमिका है. सुगंध व सौरभ के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अम्रपाली ने कहा कि मधेपुरा विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसका परिणाम सबके सामने है. जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ कुमार, सुमित कुमार आनंद, प्रवीण कुमार, विमल कुमार भारती, मनीष कुमार, रीतेश रंजन, मनोज कुमार अमित आंनद, अमरेंद्र कुमार अमर , कैलाश कुमार कौशल , दिलीप कुमार, दीपक प्रकाश, रंजन, गुलशन कुमार, प्रेम शंकर कुमार ,अमित कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है