बीएनएमयू का 35वां स्थापना दिवस आज
बीएनएमयू का 35वां स्थापना दिवस आज
मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया जायेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से भूपेंद्र नारायण मंडल प्रतिमा पर पुष्पांजलि व परिचर्चा आयोजित की जायेगी. परिचर्चा का विषय बीएनएमयू @35 : उपलब्धियां, संभावनाएं व चुनौतियां रखा गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना दस जनवरी 1992 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार द्वारा की गयी थी व ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रो रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ को संस्थापक कुलपति होने का गौरव प्राप्त हुआ था. उन्होंने बताया कि स्थापना काल में इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र कोसी व सीमांचल का सात जिलों में फैला था, लेकिन 18 मार्च, 2018 से पूर्णिया विश्वविद्यालय अलग हो गया है. अब बीएनएमयू मधेपुरा, सहरसा व सुपौल तीन जिलों में फैला है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी, 2024 को 27वें कुलपति प्रो बीएस झा ने योगदान दिया है. इनके लगभग दो वर्षों के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए कई सार्थक कदम उठाये गये है. प्रो अशोक कुमार ठाकुर बीएनएमयू कुलसचिव की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
