सड़क जाम के मामले में तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

सड़क जाम के मामले में तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

By Kumar Ashish | January 13, 2026 7:08 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने को लेकर तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज एसआइ गुड़िया कुमारी के आवेदन पर की गयी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बैरबन्ना के पास पहुंचे तो देखे कि मिनहाज के घर के सामने एनएच- 106 पर भीड़ लगी हुई है. पूछताछ करने पर पता चला कि मिनहाज के करीब छह वर्षीय पुत्र दानिश को कमरगामा की तरफ से एक बस जिसका निबंधन संख्या बीआर 8819एफ-9095 ने ठोकर मारकर सिहेश्वर की ओर भाग गयी है. दानिश की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी थी. आकोशित लोगों ने एनएच 106 को बांस बल्ली से जाम कर दिया गया. समझाने के बावजूद भी जाम को नहीं हटाया गया. बताया कि बस को दुर्गा चौक सिंहेश्वर पर 20- 25 लोगों के द्वारा बस को रोककर रोड को जाम कर उक्त बस के शीशा को तोड़फोड़ किया. समझाने के बावजूद वे लोग नहीं माने. उपद्रवीयों में से तीन लोग को पहचान लिया गया. एनएच के जाम को हटाकर एवं शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. इनलोगों ने सड़क जाम व तोड़फोड़ किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है