प्रधानाध्यापक ने दारोगा पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
हरैली में जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है. अतिक्रमण कराने में उदाकिशुनगंज की पुलिस मदद कर रही है.
उदाकिशुनगंज
थाना में पदस्थापित एसआई दीनानाथ राय पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार पासवान ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापक विजय ने इस मामले को लेकर एसपी मधेपुरा, डीआईजी, आईजी डीजीपी, मुख्यमंत्री को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. नगर परिषद अंतर्गत मझहरपट्टी गांव वार्ड संख्या तीन के विजय कुमार पासवान ने शिकायत आवेदन में जिक्र किया है कि वह वर्तमान में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं. उनके हरैली में जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है. अतिक्रमण कराने में उदाकिशुनगंज की पुलिस मदद कर रही है. उक्त जमीन उनके दादा छठ पासवान के नाम से खतियानी है. जिन पर उनका पूर्ण रूपेण स्वामित्व प्राप्त हैं. उनके पिता भोला पासवान एकलोते वारिस हैं. उक्त भूमि को उनके पिता ने उनके सभी भाइयों के नाम से निबंधित कर दिया है.वर्तमान में उनके नाम से दाखिल-खारिज पूर्ण है और वह नियमित लगान रसीद कटा रहे हैं. इसमें विपक्षी उमेश साह के साथ उनका कोई पारिवारिक या रक्त संबंध नहीं है. वह पूरी तरह से एक बाहरी व्यक्ति है जो उनकी निबंधित जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है. दारोगा दीनानाथ राय ने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उनका आरोप लगाने वाले शिक्षक से कभी मुलाकात नहीं हुई है. जमीन विवाद मामले का शिकायत है, जिसका जांच करने स्थल पर गए नहीं है. इसमें मेरे द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट समर्पित नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
