बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग- 2026 का हुआ आगाज

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग- 2026 का हुआ आगाज

By Kumar Ashish | January 9, 2026 6:56 PM

मधेपुरा.

बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार से उमंग- 2026 का आगाज मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार, प्रो मुरलीधर सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ अजय गिरी, डॉ मनीष कुमार जयसवाल, प्रो अखिलेश कुमार, प्रो हरेकृष्ण मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने छात्रों से कहा कि अब वह कहावत गलत साबित होने लगा है, ””खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब””। क्योंकि, अब तो बिहार में भी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना नीतीश सरकार ने कर दी है. साथ ही मुख्यमंत्री कहते भी हैं कि खिलाड़ी जीत का सर्टिफिकेट लाये और नौकरी पाये. डॉ मधेपुरी ने कहा कि क्लास की पढ़ाई हो या खेल का मैदान- कहीं भी सर्वश्रेष्ठ रहने पर नौकरी तुरंत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जीवन में हार-जीत लगा ही रहता है. हार जाना जीवन का अंत नहीं बल्कि हार मान लेना जीवन का अंत होता है. भारतीय रेल की तरह भारतीय खेल भी भारतीय दिलों को जोड़ता है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ मधेपुरी को सम्मानित करने के बाद खिलाड़ियों से कहा कि नौ से 12 जनवरी तक विभिन्न वर्गों के बीच कई प्रकार के खेल इस मैदान में होंगे. फिर सुपौल में प्रमंडलीय स्तर की टीम का चयन होगा. वह टीम राज्य स्तर पर खेलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है