मुख्य पार्षद विहीन हो चुकी है मधेपुरा नगर परिषद : कुमारी विनीता भारती

भीषण ठंड में मुख्य पार्षद व कार्यपालक शहर की चिंता छोड़ लापता है

By Kumar Ashish | January 11, 2026 6:33 PM

मधेपुरा.

पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने जोरदार हमला बोला है ओर कही है कि इस भीषण ठंड में भी मधेपुरा नगर परिषद् कही भी गरीबों के बीच ना कंबल बाटी है ओर ना ही अलाव की व्यवस्था की है मुख्य पार्षद व कार्यपालक लापता है. कुमारी विनीता भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कही है कि हमलोग भी मधेपुरा नगर परिषद् में पार्षद रह चुके हैं हर वर्ष कंबल बाटा जाता था, लेक़िन विगत दस वर्षो के इतिहास में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने के वावजूद मधेपुरा नगर परिषद् में ना ही कंबल बाटा गया ओर ना ही कही पर चौक – चौराहे पर आग की व्यवस्था की गईं है. भीषण ठंड में मुख्य पार्षद व कार्यपालक शहर की चिंता छोड़ लापता है और कुछ लूट योजनाओं को पूरा करने में दिन रात लगी हुई है मैं जिला प्रशासन से मांग करती हूं कि इस भीषण ठंड में जहां नगर परिषद् आम जनता की समस्याओं से दूर है. वही आप अपने स्तर से कंबल व अलाव की व्यवस्था करें ताकि शहर में गरीबों को कुछ राहत मिल पाये. लागातार लोग बस-स्टैंड रेलवे स्टैंड सहित मुख्य जगहों पर अपने पैसों से आग की व्यवस्था कर रहे हैं, जबकि नगर परिषद् इस व्यवस्था करने में नदारद साबित हो रही है जो काफी दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है